Write For Us

Coronavirus India Update | OMICRON SCARE | Ujjain on its toes

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
47 Views
Published
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश समेत प्रदेशों में चिंता बढ़ा दी है. जगह जगह लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. उज्जैन में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित तथ्यों की जानकारी दी गई. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आगामी समय में जिले में की जाने वाली कार्यवाही पर कुछ रूपरेखा तय की गई.


ओमिक्रोन के खतरे को देखते उज्जैन में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंटट 9 नवम्बर 2021 को बोत्सवाना में पहचाना गया. ये वेरिएंट पिछली बार के संक्रमणों से पैदा पुरानी इम्यूनिटी को भेद सकता है. ये वेरिएंट डेल्टा और अन्य वेरिएंट की तुलना में पांच गुना अधिक तेजी से फैलता है. इसलिये आमजन मास्क अनिवार्य रूप से पहनें.
कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट और अन्य वेरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी रहता है. वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को अस्पताल जाने की आवश्यकता कम पड़ती है और वैक्सीनेटेड व्यक्तियों की मृत्यु दर भी कम रहने की उम्मीद है. इसलिये वैक्सीन की दो खुराक अनिवार्य रूप से लेना आवश्यक है.
जिले में वैक्सीन के सेकंड डोज अभी तक 76. 91 प्रतिशत लोगों ने लगवाया है, बाकी लोगों को तत्काल सेकंड डोज लगाया जाना चाहिए. जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कहा है कि जानबूझ कर सेकंड डोज का टीका नहीं लगवानेवालों को पुलिस के माध्यम से टीकाकरण केन्द्रों तक बुलाया जाये.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment