Write For Us

Coronavirus India Update: Vaccines INEFFECTIVE on Omicron? | EXPLAINED

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
76 Views
Published
दुनियाभर में इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट 'Omicron' को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही, इस बात पर भी मंथन होने लगा है कि क्या कोरोना वायसर की मौजूदा वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी या नहीं. अब फाइजर और बायोएनटेक ने इस संबंध में बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि वह इस बात को लेकर निश्चितता नहीं है कि उनका टीका नए COVID-19 वेरिएंट 'Omicron' के खिलाफ कारगर साबित होगा या नहीं.

#CoronavirusIndiaUpdate #COVID19 #Omicron

हालांकि, स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, Pfizer और BioNTech ने लगभग 100 दिनों में नए वैरिएंट के खिलाफ नया टीका विकसित करने का वादा किया है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषित किया है कि उसने कोरोना के एक नए स्ट्रेन B.1.1.1.529 की पहचान की है, जो सबसे पहले दक्षिणी अफ्रीका में पाया गया था. WHO ने इस वेरिएंट का नाम 'Omicron' रखा है, जो एक ग्रीक शब्द है.


100 दिन में बना लेंगे वैक्सीन: फाइजर और बायोएनटेक
कंपनियों ने बयान में कहा, 'फाइजर और बायोएनटेक को उम्मीद है कि वह लगभग 100 दिनों में नए वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने और उत्पादन करने में सक्षम हैं, जो नियामक अनुमोदन के अधीन है." स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वे अगले दो हफ्तों के भीतर 'Omicron' पर अधिक डेटा की उम्मीद करते हैं.


फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि यह वेरिएंट पहले वालों से काफी अलग है. दवा कंपनियों ने इस बात को रेखांकित किया कि उन्होंने महीनों पहले अपने टीके को नए संभावित वेरिएंट के अनुकूल बनाने पर काम करना शुरू कर दिया था.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment