दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या एक दिन में दोगुनी हो गई है. इस रफ्तार से बढ़ रहे मामलों ने ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका बल्कि उन 24 देशों को भी तनाव में ला दिया है जहां ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीज सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने भी वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी लाई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट कर नए वेरिएंट से बचाया जा सके.
वहीं ओमिक्रोन पर स्टडी कर रहे एक्सपर्ट की माने तो इस स्ट्रेन के शुरुआती संकेत बताते हैं कि ओमाइक्रोन पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है, जो पहले से ही वित्तीय बाजारों में हलचल मचा चुका था. दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) ने कहा कि ओमिक्रोन के प्रोफाइल और शुरुआती महामारी विज्ञान के आंकड़ों से पता चलता है कि यह कुछ इम्यूनिटी से बचने में सक्षम है, लेकिन वैक्सीन अभी भी लोगों को मौत से बचा सकती है.
वहीं ओमिक्रोन पर स्टडी कर रहे एक्सपर्ट की माने तो इस स्ट्रेन के शुरुआती संकेत बताते हैं कि ओमाइक्रोन पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है, जो पहले से ही वित्तीय बाजारों में हलचल मचा चुका था. दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) ने कहा कि ओमिक्रोन के प्रोफाइल और शुरुआती महामारी विज्ञान के आंकड़ों से पता चलता है कि यह कुछ इम्यूनिटी से बचने में सक्षम है, लेकिन वैक्सीन अभी भी लोगों को मौत से बचा सकती है.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment