कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद दुनियाभर में मचे हड़कंप के बीच पीएम मोदी ने शनिवार को कोविड-19 और टीकाककरण पर शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को दक्षिण अफ्रीका में आए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और इससे प्रभावित देशों के बारे में जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से नये उभरते साक्ष्यों के मद्देनजर अधिकारियों से कोविड के कारण लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को कहा.
#CoronavirusIndiaUpdate #PMModi #Omicron
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आने पर उनकी मॉनिटरिंग और गाइडलाइन के हिसाब से टेस्टिंग का उल्लेख करते हुए खासकर उन जोखिम वाले देशों को पहचान करने को कहा है, जहां से ये नए मामले आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी ने अधिकारियों के निर्देश दिया कि कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रतिबंधों पर ढील की समीक्षा करें.
#CoronavirusIndiaUpdate #PMModi #Omicron
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आने पर उनकी मॉनिटरिंग और गाइडलाइन के हिसाब से टेस्टिंग का उल्लेख करते हुए खासकर उन जोखिम वाले देशों को पहचान करने को कहा है, जहां से ये नए मामले आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी ने अधिकारियों के निर्देश दिया कि कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रतिबंधों पर ढील की समीक्षा करें.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment