Write For Us

PM Modi on Coronavirus India | Omicron in India | Children's Vaccination

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
46 Views
Published
PM Modi on Coronavirus India | Omicron in India | Children's Vaccination

#PMModi #Coronavirus #Omicron #CoronavirusIndiaUpdate #COVID19

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 302 लोगों की मौत हो गई. 214 दिन बाद देश में एक दिन एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को देश में 1,17,100 नए कोरोना केस आए. अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,52,26,386 हो गई है. जबकि कोरोना का खतरनाक वेरिएंट 27 राज्यों में पहुंच चुका है, जिसके देश में 3007 मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,199 मरीज ठीक भी हुए हैं.

किस राज्य में कितने ओमिक्रोन के मरीज

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 876 ओमिक्रोन के मरीज हैं. दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, प. बंगाल में 27, गोवा में 19, असम और मध्य प्रदेश में 9-9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, पुडुचेरी और पंजाब में 2-2, जबकि छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में ओमिक्रोन का एक-एक मरीज है.

देश में पिछले साल सात जून को एक लाख से अधिक मामले आए थे और तब कुल 1,00,636 मामले दर्ज किए गए. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 97.57 प्रतिशत है. 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 85,962 की वृद्धि हुई है.

संक्रमण की दैनिक दर 7.74 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.54 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,43,71,845 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी अभियान के तहत अभी तक 149.66 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

ये भी पढ़ें - Omicron Threat: ओमिक्रोन के दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते केस पर एक्शन में गृह मंत्रालय, कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए की समीक्षा बैठक

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 302 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 221 की केरल में और 19 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

इस महामारी से अभी तक 4,83,178 लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 1,41,594 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 49,116 की केरल में, 38,358 की कर्नाटक में, 36,825 की तमिलनाडु में, 25,127 की दिल्ली में, 22,917 की उत्तर प्रदेश में और 19,846 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.
Category
Asia
Tags
Coronavirus Live Updates, Coronavirus, COVID-19
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment