Write For Us

Coronavirus India Update | OMICRON SCARE | SA returnee TESTS COVID POSITIVE

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
62 Views
Published
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक इस नए वेरिएंट का एक भी मामला भारत में नहीं आया है. लेकिन सरकार अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रही हैं. इस बारे में बात करते हुए कल राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'हमारा देश अभी इस वेरिएंट के संक्रमण से बचा हुआ है. आगे इसका कोई मामला सामने ना आये इसके लिए हमारे तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोविड कंट्रोल में है, लेकिन यह पूरी तरह गया नहीं है.'


वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में बुधवार को कोविड-19 महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया है. यह चर्चा नियम 193 के अंतर्गत होगी, जिसके तहत सदस्य कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बारे में विवरण मांग सकते हैं. जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा में बुधवार को महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा होगी.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment