सुनवाई के दौरान एनसीबी का पक्ष रख रहे ASG जनरल अनिल सिंह ने दावा किया कि आर्यन खान बहुत समय से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. एएसजी ने कहा कि आर्यन खान ने कबूल किया है कि वो बहुत समय से ड्रग्स का सेवन कर रहा है.
#AryanKhan #CruiseDrugsCase #CruiseDrugsParty
एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान न सिर्फ अरबाज मर्चेंट से ड्रग्स हासिल करता था बल्कि उसे बांटता भी था. इसी वजह से आर्यन और अरबाज दोनों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 यानि साजिश को जोड़ा गया है. एनसीबी का आरोप है कि आर्यन की व्हाटसएप चैट से ये पता चला है कि वो विदेश से बड़ी मात्रा से कॉन्ट्राबैंड नाम की ड्रग्स मंगाने वाला था.
आर्यन खान के वकील ने क्या दलीलें दीं?
एनसीबी के आरोपों का जवाब देने के लिए आर्यन खान की तरफ से इस बार सतीश मानेशिंदे की बजाय अमित देसाई ने जिरह की. अमित देसाई ने आर्यन पर लगे सारे आरोपों को खारिज किया.
अमित देसाई का तर्क है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है. आर्यन ने न तो ड्रग्स का इस्तेमाल किया न ही इसे बेचा और जो ड्रग्स बरामद किया गया उसका आर्यन से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि आर्यन पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप गलत हैं.
#AryanKhan #CruiseDrugsCase #CruiseDrugsParty
एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान न सिर्फ अरबाज मर्चेंट से ड्रग्स हासिल करता था बल्कि उसे बांटता भी था. इसी वजह से आर्यन और अरबाज दोनों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 यानि साजिश को जोड़ा गया है. एनसीबी का आरोप है कि आर्यन की व्हाटसएप चैट से ये पता चला है कि वो विदेश से बड़ी मात्रा से कॉन्ट्राबैंड नाम की ड्रग्स मंगाने वाला था.
आर्यन खान के वकील ने क्या दलीलें दीं?
एनसीबी के आरोपों का जवाब देने के लिए आर्यन खान की तरफ से इस बार सतीश मानेशिंदे की बजाय अमित देसाई ने जिरह की. अमित देसाई ने आर्यन पर लगे सारे आरोपों को खारिज किया.
अमित देसाई का तर्क है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है. आर्यन ने न तो ड्रग्स का इस्तेमाल किया न ही इसे बेचा और जो ड्रग्स बरामद किया गया उसका आर्यन से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि आर्यन पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप गलत हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment