Write For Us

Explained: Who is KP Gosavi? How is he linked with Aryan Khan-Cruise Drugs Party case?

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
75 Views
Published
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर केपी गोसावी कौन है और आखिर पुणे पुलिस ने इसे क्यों गिरफ्तार किया है. किरण गोसावी का नाम क्रूज ड्रग्स के बाद सबसे पहले उस वक्त सामने आया था जब उसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस वक्त आम लोगों को लग रहा था कि वो एनसीबी का ही कोई अधिकारी है. मीडिया में भी कई जगह ये खबर चली थी. लेकिन बाद में एनसीबी की ओर से ये स्पष्ट किया गया कि वो एक प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है


आर्यन के साथ सेल्फी हुई थी वायरल
मुंबई में कथित क्रूज ड्रग्स पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त भी केपी गोसावी (KP Gosavi) पुलिस के साथ मौजूद था. पुलिस की ओर से उसे मुख्य गवाह बताया गया. उसी वक्त आर्यन खान के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया कि केपी गोसावी वसूली के धंधे में है और अब तक करोड़ों की जबरन वसूली की. बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि इस वसूली के धंधे में एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े भी शामिल हैं. गवाह ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी द्वारा 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. राशि की मांग करने वालों में केपी गोसावी भी शामिल हैं.


नौ स्वतंत्र गवाहों में से एक है केपी गोसावी
केपी गोसावी, जो मुंबई क्रूज ड्रग्स के मामले में नौ स्वतंत्र गवाहों में से एक है. केपी गोसावी को अक्टूबर में मलेशिया में नौकरी की पेशकश के बहाने पुणे के एक व्यक्ति को कथित रूप से ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता चिन्मय देशमुख ने गोसावी पर 3.09 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया. देशमुख ने कहा कि गोसावी ने मलेशिया में होटल उद्योग में कुछ रिक्तियों के बारे में सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन डालने के बाद संपर्क किया. मलेशिया में नौकरी का वादा करते हुए गोसावी ने सामूहिक रूप से उससे 3.09 लाख रुपये किश्तों में लिए. हालांकि, उसने न तो उसे नौकरी की पेशकश की और न ही उसके पैसे वापस किए.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment