Write For Us

Chhath devotees stand in toxic foam laden Yamuna river

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
67 Views
Published
#DelhiYamunaRiver#PollutioninYamuna

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीति जारी है. दरअसल दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर तो है ही साथ में यमुना नदी का पानी भी प्रदूषित हो गया है. नदी का पानी गंदा और झागनुमा दिखाई दे रहा है. ऐसे में छठ पूजा के दिन उसी गंदे पानी में व्रत रख रहीं महिलाओं के डुबकी लगाने को लेकर बीजपी और आप के साथ-साथ कांग्रेस भी आमने-सामने आ गई है. बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर यमुना के प्रदूषण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है, तो आम आदमी पार्टी ने हरियाणा पर समय से यमुना में पानी न छोड़ने का आरोप लगाकर जवाब दिया है. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर मोदी और दिल्ली सरकार दोनों को घेरा है. आइये जानते हैं इस मुद्दे पर किसने क्या कहा?


मनोज तिवारी का केजरीवाल सरकार से सवाल
दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कालिंदी कुंज में कहा "यमुना नदी में प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है, हरियाणा सरकार का नाम लेने से कम नहीं चलेगा. सोनिया विहार जा रहा हूँ वहां पानी देख लेना साफ है. पानी दिल्ली में ही प्रदूषित हुआ है." इसके बाद सोनिया विहार यमुना घाट पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा "सोनिया विहार में यमुना साफ है तो दिल्ली के कालिंदी कुंज तक आते-आते यमुना क्यों मैली हो रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए.


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का बीजेपी और आप पर हमला


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा " यमुना की जो स्थिति है, जिस तरह से दावे किए गए थे, भाजपा की मोदी सरकार ने नदियों को लेकर जो कहा था लोगों को उम्मीद थी. हर साल अरविंद केजरीवाल यमुना किनारे आरती का आयोजन करते हैं. अब देखिए यमुना अपनी दुर्दशा पर रो रही है, कालिंदी कुंज से लेकर आप पूरे यमुना के किसी भी घाट पर चले जाएं जो किनारे हैं वह दूषित है. आज यमुना की जो स्थिति है उसको लेकर दुख होता है. बड़ी-बड़ी बातें की गई, स्टीमर चलाने की बातें की गई, केजरीवाल द्वारा आरती और पर्यटन को बढ़ावा देने की बातें की गई लेकिन कितना बदलाव आया अब 7 साल हो चुके हैं."


कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा " मुख्यमंत्री सिल्क का कुर्ता पहन कर घूम रहे हैं. उनके पास समय नहीं है. दिल्ली में औसतन दस साल आयु कम हो रही है. लेकिन मुख्यमंत्री बीजेपी के नक्शे कदम पर है.


गोपाल राय का जवाब


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यमुना में झाग के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा "भाजपा पार्टी के नेताओं को पड़ोसी राज्य से जवाब मांगना चाहिए. मुझे लगता है कि भाजपा के लोग हताश हैं. उपराज्यपाल ने डीडीएमए का फैसला (यमुना तट पर छठ पूजा की अनुमति नहीं देने) लिया और हरियाणा नदी में पानी छोड़ता है. उपराज्यपाल केंद्र के हैं और पार्टी हरियाणा में सत्ता में है. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि भाजपा नेता अपने उपराज्यपाल और सरकार से बात क्यों नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने 1,000 निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने की व्यवस्था कर रही है. भाजपा का छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है और इसने पहले कभी त्योहार की व्यवस्था नहीं की. साथ ही उन्होंने कहा "मनोज तिवारी को हरियाणा की भाजपा सरकार से पूछना चाहिए. दिल्ली यमुना में पानी नहीं, हरियाणा छोड़ता है.


गौरतलब है कि कालिंदी कुंज में यमुना नदी में सफेद रंग के झाग चारों ओर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली की यमुना नदी पूरी तरीके से प्रदूषित हो गई है. यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ गया है. माना जाता है कि फैक्ट्रियों, रंगाई उद्योगों, धोबी घाटों और घरों में इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट के कारण अपशिष्ट जल में फॉस्फेट की मात्रा अधिक हो जाती है, जो यमुना में जहरीले झाग के बनने का कारण है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment