Pakistan was on edge Saturday, roiled by political uncertainty, as Prime Minister Imran Khan called on his followers to take to the streets on Sunday to "protest peacefully" when the country's parliament votes on a no-confidence resolution against him.
पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है. ये दिन इमरान खान के सियासी करियर को तय करने वाला है. संसद के भीतर इमरान खान को बहुमत साबित करना है, लेकिन नंबर गेम में वो पिछड़ते दिख रहे हैं, बावजूद वह हार मानने को तैयार भी नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा न हो इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा-144 लागू कर दी गई है.
इमरान खाने के लिए आज तय हो जाएगा कि वो पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या अपने कार्यकाल से करीब डेढ़ साल पहले ही कुर्सी छोड़ देंगे. अविश्वास प्रस्ताव पर आज होने वाली वोटिंग में जीत तो उन्हें सासंदों के समर्थन से ही मिलेगी. लेकिन इमरान खान अपने कार्यकर्ताओं को समर्थकों को उकसा रहे हैं और इस्लामाबाद में भीड़ जुटाने के लिए बुला रहे हैं. पीटीआई के समर्थक सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है. ये दिन इमरान खान के सियासी करियर को तय करने वाला है. संसद के भीतर इमरान खान को बहुमत साबित करना है, लेकिन नंबर गेम में वो पिछड़ते दिख रहे हैं, बावजूद वह हार मानने को तैयार भी नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले हिंसा न हो इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में धारा-144 लागू कर दी गई है.
इमरान खाने के लिए आज तय हो जाएगा कि वो पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या अपने कार्यकाल से करीब डेढ़ साल पहले ही कुर्सी छोड़ देंगे. अविश्वास प्रस्ताव पर आज होने वाली वोटिंग में जीत तो उन्हें सासंदों के समर्थन से ही मिलेगी. लेकिन इमरान खान अपने कार्यकर्ताओं को समर्थकों को उकसा रहे हैं और इस्लामाबाद में भीड़ जुटाने के लिए बुला रहे हैं. पीटीआई के समर्थक सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
- Category
- Asia
- Tags
- imran khan, pm imran khan speech, imran khan news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment