उत्तर प्रदेश विधानसभा (Vidhan Sabha) में गुरुवार को बजट पेश किया गया. योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट था, जिसके राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने पेश किया. इस बजट को लेकर विपक्ष के ओर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सरकार का छठा बजट था लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा है.
क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा प्रमुख ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि रोजगार केवल आंकड़ों में दिखता है. लेकिन गावों में युवा रोजगार नहीं मिलने से निराश हैं. सरकार ने जिनसे वादा किया था कि गेहूं, चावल, तेल और चन्ना वादा देने का वादा किया था, लेकिन ये सब कहां हैं. सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताब और ड्रेस का पैसा नहीं मिला है. उन्हें सही समय से मिड डे मिल में खाने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं. देश में लागातर महंगाई बढ़ती जा रही है. किसान के गन्ने के भूगतान का तो सरकार बताती है लेकिन कितना बकाया है ये नहीं बताती है.
UP Budget 2022: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, जानें- क्या है खास?
रोजगार को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा कि निजी चिनी मिलों में कितना भुगतान हुआ है ये नहीं बताया गया. ये बजट दिल्ली के बजट में जोड़कर बजट तैयार किया गया. पिछले पांच साल में लोगों के साथ केवल धोखा हुआ है. सवाल ये है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी और रोजगार कब मिलेगा. जिला स्तर पर बने अस्पताल बर्बाद हो रहे हैं. ये छठा बजट है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा है. सरकार केवल बेरोजगारी का आंकड़ा बताती है लेकिन रोजगार का आंकड़ा कभी नहीं बताती है.
क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा प्रमुख ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि रोजगार केवल आंकड़ों में दिखता है. लेकिन गावों में युवा रोजगार नहीं मिलने से निराश हैं. सरकार ने जिनसे वादा किया था कि गेहूं, चावल, तेल और चन्ना वादा देने का वादा किया था, लेकिन ये सब कहां हैं. सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताब और ड्रेस का पैसा नहीं मिला है. उन्हें सही समय से मिड डे मिल में खाने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं. देश में लागातर महंगाई बढ़ती जा रही है. किसान के गन्ने के भूगतान का तो सरकार बताती है लेकिन कितना बकाया है ये नहीं बताती है.
UP Budget 2022: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, जानें- क्या है खास?
रोजगार को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा कि निजी चिनी मिलों में कितना भुगतान हुआ है ये नहीं बताया गया. ये बजट दिल्ली के बजट में जोड़कर बजट तैयार किया गया. पिछले पांच साल में लोगों के साथ केवल धोखा हुआ है. सवाल ये है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी और रोजगार कब मिलेगा. जिला स्तर पर बने अस्पताल बर्बाद हो रहे हैं. ये छठा बजट है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा है. सरकार केवल बेरोजगारी का आंकड़ा बताती है लेकिन रोजगार का आंकड़ा कभी नहीं बताती है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment