Write For Us

LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद की नापी, मुसलमानों को एतराज क्यों? | India Chahta Hai | Sumit Awasthi | ABP

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
44 Views
Published
LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद की नापी, मुसलमानों को एतराज क्यों? | India Chahta Hai | Sumit Awasthi | ABP News
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद लगातार हिंसा भड़क रही है. प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ पर उतर आए हैं. अब प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के घर को भी आग के हवाले कर दिया है. साथ ही राजपक्षे के समर्थकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं. श्रीलंका में क्या कुछ चल रहा है, जानें बड़ी बातें -

श्रीलंका के हंबनटोटा में महिंदा राजपक्षे के पैतृक घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इस घटना के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा कुछ मंत्रियों के घरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. इससे पहले श्रीलंका में भड़की हिंसा के बाद प्रधानमंत्री राजपक्षे ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस हिंसा में श्रीलंका के एक सांसद समेत पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. श्रीलंका में आर्थिक हालात बिगड़ने को लेकर पिछले कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहे थे, लेकिन जब सरकार के पास आयात के लिए भी फंड खत्म हो गया तो लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा फैलने लगी. लोगों का गुस्सा पीएम राजपक्षे और उनके समर्थक नेताओं पर उतर रहा है.
श्रीलंकाई सांसद की मौत को लेकर पुलिस ने बताया कि पोलोन्नारुआ जिले से श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) के सांसद अमरकीर्ति अतुकोराला (57) को सरकार विरोधी समूह ने पश्चिमी शहर नित्तम्बुआ में घेर लिया था. सांसद की कार से गोली चली थी और जब आक्रोशित भीड़ ने उन्हें कार से उतारा तो उन्होंने भागकर एक इमारत में शरण ली.पुलिस ने बताया है कि, आक्रोशित भीड़ ने पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के कुरुनेगाला और कोलंबों स्थित कार्यालयों पर हमला किया है. उनके बार में भी आग लगाये जाने की खबर है. पूर्व मंत्री नीमल लांजा के आवास पर भी हमला किया गया है जबकि महापौर समन लाल फर्नांडो के आवास में आग लगा दी गई.इससे पहले राष्ट्रपति गोटबाया ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं आम जनता से संयम बरतने और यह याद रखने की अपील करता हूं कि हिंसा से केवल हिंसा फैलेगी. आर्थिक संकट में हमें आर्थिक समाधान की जरूरत है जिसे यह प्रशासन हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’इस बीच हिंसा की स्थिति को देखते हुए श्रीलंकाई एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे भंडारनाइके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (बीआईए) पहुंचने के लिये जांच चौकियों पर अपनी हवाई टिकट और पासपोर्ट दिखाएं.

Watch Live on https://www.abplive.com/live-tv
ABP Hindi: https://www.abplive.com/
ABP English: https://news.abplive.com/

Social Media Handles:
Instagram: https://www.instagram.com/abpnewstv/?...
Facebook ABP News (English): https://www.facebook.com/abplive/?ref...
Facebook: https://www.facebook.com/abpnews/
Twitter: https://twitter.com/abpnews
Category
Asia
Tags
Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Masjid news, Gyanvapi Masjid latest news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment