India Chahta Hai with Sumit Awasthi | क्यों डॉक्टरों से भिड़ने पर उतारु हैं बाबा रामदेव? | ABP News
एलोपैथी को ‘बकवास विज्ञान’ बताकर विवादों में आए योग गुरू बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री की आपत्ति और चिकित्सा बिरादरी के भारी विरोध के बाद अपना बयान वापस ले लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं.
उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘माननीय श्री हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.’’
इसके बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दवा कंपनियों से ट्वीट कर 25 सवाल पूछे हैं और विभिन्न बीमारियों को लेकर इलाज का जवाब देने को कहा है.
#IndiaChahtaHai #SumitAwasthi #ABPNews
एलोपैथी को ‘बकवास विज्ञान’ बताकर विवादों में आए योग गुरू बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री की आपत्ति और चिकित्सा बिरादरी के भारी विरोध के बाद अपना बयान वापस ले लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं.
उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘माननीय श्री हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.’’
इसके बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दवा कंपनियों से ट्वीट कर 25 सवाल पूछे हैं और विभिन्न बीमारियों को लेकर इलाज का जवाब देने को कहा है.
#IndiaChahtaHai #SumitAwasthi #ABPNews
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment