Write For Us

Aryan Khan-Cruise Drugs Case | Operation WhatsApp | NCB छापेमारी से पहले ही गोसावी ने रची थी साजिश

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
63 Views
Published
Aryan Khan-Cruise Drugs Case | Operation WhatsApp | BIGGEST REVELATION LIVE
#AryanKhan #OpWhatsAppOnABP #CruiseDrugsPartyCase

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में जबसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी हुई है, रोज नई बातें सामने आ रही हैं और रोज नए किरदार दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले का सच क्या है? क्या आर्यन ड्रग्स कांड के पीछे कोई और खेल चल रहा था? क्या आर्यन की गिरफ्तारी के बाद भी कोई साजिश रची जा रही थी? इस सब सवालों से abp न्यूज़ ने पर्दा उठा दिया है. जानिए आखिर आर्यन ड्रग्स कांड का पूरा सच क्या है.

एक प्राइवेट डिटेक्टिव केपी गोसावी (KP Gosavi) एंड कंपनी NCB के नाम पर वसूली का खेल खेल रहा था. उस वसूली कांड का पहला सबूत abp न्यूज़ के हाथ लगी एक वॉट्स एप चैट है. ये चैट तीन अक्टूबर को हुई थी और इस चैट के जरिए क्रूज ड्रग्स केस में NCB के दो अहम गवाहों केपी गोसावी और प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) की आपसी बातचीत के राज खुल रहे हैं.


पहले जानिए केपी गोसावी कौन है?
केपी गोसावी सबसे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ एक सेल्फी में नजर आया था. केपी गोसावी वो ही शख्स है, जो खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता था, लेकिन आज वो जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में सलाखों के पीछे कैद है.

प्रभाकर सैल कौन है?
इस वॉट्स एप चैट में जिस प्रभाकर सैल का जिक्र है, वो NCB का दूसरा गवाह है और केपी गोसावी का ड्राइवर रह चुका है. प्रभाकर सैल ने NCB की विजिलेंस जांच टीम को एक एफिडेविट दिया है, जिसमें क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी और कथित वसूली कांड से जुड़े कई खुलासे किए हैं. प्रभाकर सैल ने केपी गोसावी के साथ हुई अपनी वॉट्स एप चैट भी NCB को सौंपी है. इस वॉट्स एप चैट में केपी गोसावी ने सैल को मैसेज करके हुक्म दिया था.


NCB के नाम पर वसूली का खेल
केपी गोसावी प्रभाकर सैल से- हां जी अली चले जाओ और वो काम पूरा करो, जो मैंने तुम्हें बताया था. वहां से घर वापस आ जाना.


प्रभाकर सैल- जी सर.
केपी गोसावी- बाहर से ताला बंद कर देना और चाबी को खिड़की से हॉल में फेंक देना.
प्रभाकर सैल- ठीक है.
केपी गोसावी- जल्दी जाओ और जल्दी वापस आओ.
प्रभाकर सैल और केपी गोसावी की वॉट्स एप चैट इस बात का सबूत है कि क्रूज पार्टी में NCB की छापेमारी के बाद बहुत बड़ा खेल चल रहा था. प्रभाकर सैल के एफिडेविट के मुताबिक़, उसे केपी गोसावी ने हाजी अली जाकर इंडियाना होटेल के पास से किसी मिलकर 50 लाख रुपए कैश लेने के लिए कहा था और प्रभाकर सैल वहां सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा, जहां पर एक सफ़ेद रंग की कार आई और उसने 2 बैग पैसों से भरे प्रभाकर सैल को दिए.


आर्यन ड्रग्स केस में NCB का अहम गवाह केपी गोसावी पर्दे के पीछे डील कर रहा था. गोसावी के कहने पर उसका ड्राइवर प्रभाकर सेल नोटों से भरे दो बैग भी लेकर आया था. ये खुलासा खुद प्रभाकर सैल ने अपने एफिडेविट में किया है. उसी एफिडेविट में एक और राज से पर्दा उठाया गया है. प्रभाकर सैल ने खुलासा किया है कि क्रूज पार्टी में NCB की रेड से पहले ही केपी गोसावी के पास 10 लोगों की हिटलिस्ट मौजूद थी.


हाईप्रोफाइल लोग थे केपी गोसावी के सभी 10 टारगेट


कथित वसूली कांड के सबसे बड़े राजदार प्रभाकर सैल ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. खुलासा ये कि NCB की रेड से पहले ही कई लोगों की पहचान की जा चुकी थी और उनकी गिरफ्तारी के लिए बाकायदा एक जाल बिछाया गया था. प्रभाकर सैल ने अपने एफिडेविट में दावा किया है कि केपी गोसावी ने वॉट्स एप के जरिए उसे कई लोगों के फोटो भेजे थे और कहा था कि ये लोग अगर क्रूज़ पर ग्रीन गेट से जाते दिखाई दें तो बताना. शैल ने भी इन बातों का ज़िक्र अपनी एफ़िडेविट में किया है.


ABP न्यूज़ के हाथ वो सारे चैट लगे हैं, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि केपी गोसावी ने अपने ड्राइवर प्रभाकर सैल को 10 लोगों की तस्वीरें भेजी थी. केपी गोसावी के सभी 10 टारगेट बेहद हाईप्रोफाइल लोग थे. उन 10 टारगेट में से एक शख़्स को प्रभाकर सैल ने पहचाना भी था और उसने इस बात की जानकारी भी वॉट्स एप के जरिए ही केपी गोसावी को दी थी.


प्रभाकर सैल के एफ़िडेविट के मुताबिक़, क़रीब 4 बजकर 23 मिनट पर गोसावी ने प्रभाकर सैल को बताया कि इस मामले में NCB ने 13 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.


वसूली कांड की साजिश


ABP न्यूज़ के हाथ कुछ ऐसे फ़ोटो लगे हैं, जिसमें प्रभाकर सैल ने क्रूज़ के पास खड़े होकर सेल्फ़ी निकाली थी. हमें कुछ ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिनमें केपी गोसावी NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के एकदम पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों के जरिए शायद केपी गोसावी खुद को NCB की टीम के मेंबर दिखाना चाहता था. शायद उसकी मंशा यही थी कि जो उसके बारे में जानता ना हो, वो यही समझे कि केपी गोसावी कोई प्राइवेट शख़्स नहीं बल्कि NCB कर्मचारी है. पर्दे के पीछे खेले जा रहे इस सीक्रेट खेल का सबूत एक और वॉट्स एप चैट है. ये चैट प्रभाकर सैल और NCB कर्मचारी समीर सालेकर के बीच हुई थी.


प्रभाकर सैल ने अपने एफ़िडेविट में बताया कि उसे पंच यानी गवाह बनाया गया था और उसे कुछ बताए बगैर ही उससे 10 कोरे काग़ज़ पर दस्तखत करवा लिए थे. जिस वक्त ये कार्रवाई हो रही थी, उस समय उसके पास आधार कार्ड भी नहीं था. चैट में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि प्रभाकर सैल ने अपना आधारकार्ड NCB कर्मचारी समीर सालेकर को भेजा था.


बता दें कि NCB के पंच यानी स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने abp न्यूज के कैमरे पर भी ये खुलासा किया था कि NCB के कर्मचारियों ने उससे कोरे कागज पर दस्तखत करवाए थे.और अब उसने NCB को सौंपे गए अपने एफिडेविट में भी वो पूरी कहानी सिलसिलेवार ढंग से बयान कर दी है. प्रभाकर सेल के एफिडेविट और वॉट्स चैप से जो नए-नए खुलासे हुए हैं, उससे क्रूज ड्रग्स केस से जु़ड़े कई राज बेपर्दा कर दिए हैं.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment