Write For Us

What not to do in summers? | Doctor's Opinion

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
41 Views
Published
#HindiNews #ABPNews अगर आपको गर्मियो में क्या खाना है कैसे तेज गर्मी से बचना है इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते तो देखे ये खबर....
अगर आपको गर्मियो में क्या खाना है कैसे तेज गर्मी से बचना है इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते तो देखे ये खबर....


मार्च-अप्रैल के महीनों में जैसे-जैसे मौसम अपना रंग बदलता है, उसी तरह हमारे शरीर में भी काफी बदलाव होने लगते हैं. बढ़ते तापमान के कारण कई मौसमी बीमारियां भी अपना असर दिखाने लगती हैं. बेचौनी, घबराहट, सुस्ती के साथ पेट संबंधी परेशानियां भी इस मौसम में आम बात है.

इसलिए इस मौसम में खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. गर्मियों के मौसम में ज्यादा तला-भुना या ज्यादा मसाले वाला खाना हमारे शरीर पर बुरा असर डालता है. इस तरह का खाना हमारे पाचन प्रक्रिया को खराब कर देता है. जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गर्मियों में खाना हल्का व आसानी से पचने वाला होना चाहिए


इस मौसम में खूब पीएं पानी


डॉक्टर सुरेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी खूब पीना चाहिए क्योंकि गर्मियों में हमारे शरीर से पसीना निकलता है. जिससे डिहाइड्रेशन होने का खतरा रहता है. दिनभर कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी थोड़ी-थोड़ी देर में ज़रूर पिएं. इससे शरीर से सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और पाचन क्रिया भी ठीक रहती है. गर्मियों में जितना हो सके सामान्य पानी पीने की कोशिश करें. फ्रिज़ के पानी की जगह घड़े या सुराही का पानी पियें. गर्मी में लू से बचने के लिए भी सामान्य पानी पीना चाहिए.

ताजा खाना ही खाएं



डॉ. शर्मा ने बताया कि गर्मियों में हमेशा ताजा भोजन ही करना चाहिए. गर्मियों में फूड पॉयजनिंग होने का ख़तरा ज्यादा होता है। इस मौसम में सब्जी और दालें जल्दी खराब हो जाती हैं. इसलिए ताजा खाना ही खाएं. इस मौसम में सुपाच्य भोजन ही करना चाहिए. ज्यादा मसालेदार भोजन नुकसानदेह हो सकता है. भोजन में सलाद या स्प्राउट्स ज़रुर खाएं, इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पेट की समस्या भी नहीं होती है. गर्मियों में ज्यादा देर तक खाली पेट रहने से शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी हो जाती हैं. जिससे कमजोरी के साथ-साथ कई बीमारियां होने का डर रहता है. इसलिए खाली पेट रहने से बचें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी एक साथ ज्यादा खाना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है.


मौसमी फल व सब्जियां का सेवन करे

मौसमी फल और सब्जियों का सेवन लाभदायक
गर्मी में मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन करने से शरीर चुस्त और तरोताजा रहता है. इसलिए तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, फालसा, अनानास, मौसम्बी व लीची खाना फायदेमंद है। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी.

गर्मियों में है जूस, लस्सी फायदेमंद


गर्मी के मौसम में जूस, दही, लस्सी, मट्ठा, सत्तू, नींबू पानी, आम पना, बेल शर्बत, नारियल पानी, गन्ने का रस आदि को अपनी डाइट में शामिल अवश्य करना चाहिए. साथ ही विटामिन-बी से भरपूर आहार लेना चाहिए जिससे शरीर में चुस्ती व स्फूर्ति बनी रहती है. साथ ही मांसपेशियों के दर्द और थकान में भी आराम मिलता है.
Category
Asia
Tags
Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment