Write For Us

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी का पहला बयान | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
29 Views
Published
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हूं. अगर किसी को दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन मैं मेरे खिलाफ चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की निंदा करती हूं.

सीएम ने कहा कि केस की सच्चाई बाहर आनी चाहिए लेकिन एक समय सीमा के भीतर. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''बीजेपी को लगता है कि वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है तो वह गलत है.''

उन्होंने कहा कि मैं त्याग के लिए राजनीति करती हूं, भोग के लिए नहीं. मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ये भी तो है. वो क्या वाशिंग मशीन में साफ हुए हैं? अगर आप काली और कीचड़ मेरे ऊपर फेकेंगे तो मेरे पास भी अलकतरा है और अलकतरा किसी वाशिंग मशीन में नहीं धुलता है.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment