अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी (Arpita Mukherjee And Partha Chatterjee) अब नई मुसीबत में फंस सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग (ID Department) और डीआरआई (DRI) इस मामले में जांच शुरू करेंगे. आयकर विभाग ने अर्पिता की पिछले 5 सालों की आईटीआर तलब की है. छापे के दौरान बरामद सीडी को लेकर पार्थ से पूछताछ हो सकती है.
इसके अलावा खबर ये भी है कि अगले सप्ताह तक इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है. जांच एजेंसी को शक है कि रिश्वत की रकम नीचे से लेकर ऊपर तक जाती थी. सीबीआई पहले से ही मामले की जांच में जुटी है. कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शहर के चिनार पार्क इलाके में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक अन्य अपार्टमेंट पर देर शाम छापेमारी की थी.
इसके अलावा खबर ये भी है कि अगले सप्ताह तक इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है. जांच एजेंसी को शक है कि रिश्वत की रकम नीचे से लेकर ऊपर तक जाती थी. सीबीआई पहले से ही मामले की जांच में जुटी है. कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शहर के चिनार पार्क इलाके में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक अन्य अपार्टमेंट पर देर शाम छापेमारी की थी.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment