Write For Us

UP Elections 2022: किसकी होगी घर वापसी? | Pankaj Ka Punch (05 Feb 2022)

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
39 Views
Published
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअली चुनावी रैली को संबोधित किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पांच साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से निकलने में घबराती थी, अपराधी सरेआम घूमते थे. जब यूपी दंगे की आग में जल रहा था, तब सपा सरकार उत्सव मनाती थी. पांच साल में योगी सरकार ने अब यूपी को इन हालातों से बाहर निकाल दिया.

पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं?

किसानों के लिए क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो, बेइमानी बंद हो, यूपी के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले. आज पीएम किसान सम्मान निधि से यूपी के किसानों को 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं. 2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है. हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया.'
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment