दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बेकाबू हो गई है. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 5,481 नए मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है. ये नए मामले 16 मई के बाद एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में दिल्ली में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 4099 केस दर्ज किए गए थे.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आठ जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. कार्यदिवसों के दौरान, मेट्रों और बसें पूरी बैठने की क्षमता के साथ कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए चलेंगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आठ जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. कार्यदिवसों के दौरान, मेट्रों और बसें पूरी बैठने की क्षमता के साथ कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए चलेंगी.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment