Write For Us

PM Modi Exclusive: संसद में नेहरू का नाम लेने पर दिया जवाब, राहुल गांधी पर पलटवार

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
34 Views
Published
PM Modi on Jawahar Lal Nehru: संसद के बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद अगले दिन पीएम मोदी ने भी संसद में राहुल और कांग्रेस को जवाब देते हुए पलटवार किया. उन्होंने जवाहर लाल नेहरू शासन की याद दिलाते हुए कई तंज भी कसे. जिसके बाद राहुल ने मीडिया से कहा कि उनके परिवार को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अब पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है.

किसी के दादा की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की बात की थी - पीएम मोदी
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, मैंने किसी के पिता जी, दादा जी, नाना जी या माता जी के लिए कुछ नहीं कहा है. मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा था वो कहा और सरकारें लगातार चलती हैं. इसलिए एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे, तब क्या स्थिति थी... आज के प्रधानमंत्री के ये विचार हैं आज क्या स्थिति है. देश का ये हक बनता है. हमें बार-बार कहा जाता है कि आप नेहरू जी का नाम लेते नहीं, अब हम ले रहे हैं तो भी मुश्किल हो रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है.

राहुल गांधी ने इन मुद्दों पर किया था वार
बता दें कि संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा कि, लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. लोगों की आमदनी पिछले कुछ सालों में लगातार कम हुई है. साथ ही राहुल ने कुछ अरबपतियों की संपत्ति में हो रहे इजाफे को लेकर भी सरकार पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को एक राजा बताया था. जिसके आगे कोई नहीं बोल सकता है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment