Write For Us

Pakistan Political Crisis: Imran Khan ने अमेरिका पर क्या आरोप लगाए | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
54 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

राजनीतिक संकट का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से अमेरिका को लेकर दिए बयान पर विपक्ष ने पलटवार किया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक तो करता नहीं है, वह पाकिस्तान को धमकी क्यों देगा. इमरान खान ने कथित ‘‘विदेशी साजिश’’ में उन्हें सत्ता से बेदखल करने की भूमिका के बारे में अमेरिका पर आरोप लगाया था.

इमरान हर किसी के पैर पकड़ रहे हैं कि मेरी कुर्सी बचा लीजिए- बिलावल

बिलावल भुट्टो ने कहा, ''इमरान खान का दावा झूठा है. अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह हमारे देश को धमकी क्यों देगा.'' उन्होंने कहा, ''जब इमरान खान को हार दिख रही है और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा, तो वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. इमरान खान ने देश की जनता से जो वादे किए थे, उनमें से कुछ पूर नहीं किया.वह अब हर किसी के पैर पकड़ रहे हैं कि मेरी कुर्सी बचा लीजिए.''

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि एक सम्मानजनक रास्ता है कि वजीर-ए-आजम (इमरान खान) इस्तीफा दें और शबाज शरीफ को वोट ऑफ कॉन्फिडेंस का मौका दें. उन्होंने कहा कि इमरान खान के घटिला लेवल पर कोई नहीं जाना चाहता. इमरान खान की नाक के नीचे अरबो-खरबो भ्रष्ट्राचार हुआ है.''

इमरान खान के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं- अमेरिका

वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने इमरान खान की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान बृहस्पतिवार को खान की संभवत: जुबान फिसल गई और उन्होंने आरोप लगाया कि एक देश ने धमकी भरा पत्र भेजा था. खान के संबोधन के तुरंत बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.’’

उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद में रविवार को आयोजित एक विशाल जनसभा में खान ने अपनी जेब से कागज का एक टुकड़ा निकाला था और भीड़ के सामने लहराते हुए दावा किया था कि यह उनकी सरकार को गिराने के लिए रची गई ‘‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’’ का सबूत है.

????Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment