इमरान खान के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है इसके बावजूद इमरान भले ही अपनी पार्टी और अपने समर्थकों को कह रहे हैं कि घबराना नहीं है लेकिन सच ये है कि इमरान कुर्सी छिनने के डर से घबराए हुए हैं.सबका निशाना एक ही इस्लामाबाद में इमरान की कुर्सी.यही वजह है कि इमरान को पंजाब में नाक रगड़नी पड़ी.चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इमरान खान को झुकना क्यों पड़ा.इमरान ने पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार को हटा दिया है.बुजदार इमरान के भरोसेमंद लोगों में से एक थे.लेकिन बागी सांसद बुजदार के खिलाफ हो गए थे.बुजदर की जगह PML-Q के चौधरी परवेज इलाही को चुना गया है.दरअसल इलाही को सीएम बना कर PML-Q से डील की है PML-Q के पास पाक संसद में 5 सीटें हैं .एक तरफ से लगता है कि कि इमरान ने शायद इस डील से अपनी कुर्सी बचा ली है. लेकिन पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ इतनी नाराजगी है कि ये पांच सीट ऊंट के मुंह में जीरे की तरह हो सकती हैं। WATCH LIVE: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment