Hanuman Chalisa Politics: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वालीं सांसद नवनीत राणा के घर शिवसैनिकों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. इस हंगामे पर नवनीत राणा ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है. नवनीत का कहना है कि यह असली शिवसेना नहीं है. बाला साहब की शिवसेना उनके साथ ही चली गई.
'सीएम ने हमला करने के लिए भेजे हैं गुंडे'
शिवसैनिकों ने जब नवनीत राणा के घर के बाहर उत्पात मचाया तो नवनीत ने कहा कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. अगर मेरे ऊपर कोई हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी. नवनीत ने कहा कि सीएम ने गुंडे भेजे हैं, उनको कहा गया है कि आपको हमला करना है, उनको मारना है, पथराव करना है. हनुमान चालीसा करने का विरोध किस लिए. ये कोई चुनावी स्टंट नहीं है. अभी तो कोई चुनाव भी नहीं है.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
'सीएम ने हमला करने के लिए भेजे हैं गुंडे'
शिवसैनिकों ने जब नवनीत राणा के घर के बाहर उत्पात मचाया तो नवनीत ने कहा कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. अगर मेरे ऊपर कोई हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी. नवनीत ने कहा कि सीएम ने गुंडे भेजे हैं, उनको कहा गया है कि आपको हमला करना है, उनको मारना है, पथराव करना है. हनुमान चालीसा करने का विरोध किस लिए. ये कोई चुनावी स्टंट नहीं है. अभी तो कोई चुनाव भी नहीं है.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment