Write For Us

Maharashtra Loudspeaker Row: किन शर्तों पर मिली Navneet Rana और Ravi Rana को जमानत ?

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
32 Views
Published
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर चल रहे घमासान के बीच नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी दल की बैठक बुलाई थी. ये बैठ आज मुंबई के सहयाद्री राज्य गेस्ट में हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, बाला साहेब थोराट, जयंती पाटिल, दादाजी दगड़ू भूसे समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए. महा विकास अघाड़ी दल के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा रोजगार, आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने बताया कि इस बैठक में आदिवासी महिलाओं के जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ फैसले लिए गए. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा की गई है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दों पर हाहाकार मचा हुआ है. इसी कड़ी एमएनएस चीफ राज ठाकरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. इतनी ही नहीं 200 से 250 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, Hindi news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment