Write For Us

LIVE: KK के आखिरी दो घंटे.. | Singer KK dies | Bharat Ki Baat | Shobhna Yadav | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
51 Views
Published
मशहूर गायक केके का मंगलवार देर रात निधन हो गया है. उनके निधन से ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का दिल टूटा है बल्कि लाखों फैन्स को भी सदमा लगा है. केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. कल रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सिंगर केके का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद कोलकत्ता हवाई अड्डे के लिए रवाना हो चुका है. उनकी पार्थिव एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट 5.15 बजे उड़ान भरेगी और 8.15 को मुम्बई लैंड होगी. वहीं केके के पार्थिव शरीर को आखरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित काम्प्लेक्स के हॉल में ही रखा जाएगा. जहां कल सुबह 9 बजे के बाद वर्सोवा शमशान में उनका अंतिम संस्कार होगा. मिली जानकारी के अनुसार केके के अंतिम यात्रा में म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई बड़े बड़े दिग्गज शामिल हो सकते हैं.

मशहूर सिंगर के अचानक निधन के बाद पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उनके इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाने पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रसिद्ध गायक केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) के असामयिक निधन से दुखी हूं. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.'

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि 'केके एक प्रतिभाशाली गायक थे, उनके असामयिक निधन से भारतीय संगीत को बहुत बड़ी क्षति हुई है. अपनी आवाज से उन्होंने संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.'
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment