Write For Us

How is Aryan Khan since his bail was approved? | अब गुमसुम रहते हैं और किसी से मिलना पसंद नहीं करते

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
45 Views
Published
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और उनकी पत्नी गौरी (Gauri) ने कुछ समय पहले अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दिन तब काटे जब उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 25 दिन जेल में काटने पड़े. आर्यन को क्रूज़ ड्रग्स केस में एनसीबी अधिकारियों ने मुंबई-गोवा के एक क्रूज़ से गिरफ्तार कर लिया था. उनपर ड्रग्स के सेवन से लेकर कई आरोप थे इसलिए उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया. 28 अक्टूबर को आर्यन को इस केस में जमानत मिल गई और शाहरुख-गौरी ने राहत की सांस ली. अब आर्यन अपने घर वापस लौट चुके हैं लेकिन परिवार के करीबियों की मानें तो आर्यन इस पूरे घटनाक्रम से काफी डर गए हैं और वह अकेले में वक्त बिताना चाहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन अब चुपचाप और गुमसुम रहते हैं और वह अपने में खोए रहते हैं. वह दिन भर अपने कमरे में रहते हैं और उन्हें किसी से मिलने में कोई इंटरेस्ट नहीं है. आर्यन पहले भी चुपचाप रहते थे और अब तो वह और भी ज्यादा शांत रहने लगे हैं. आर्यन को बेल मिले तकरीबन 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक वह नॉर्मल नहीं हो पाए हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार आर्यन पर कोई दबाव नहीं डाल रहा है और उन्हें रिकवर होने का पूरा समय दे रहा है.

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें कहा गया था कि शाहरुख को अपने बेटे की सिक्योरिटी की चिंता है और वह उनके लिए एक सही बॉडीगार्ड की तलाश में हैं. शाहरुख भी आर्यन को पूरा समय दे रहे हैं और अभी आर्यन की सिक्योरिटी का ख्याल शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ही रख रहे हैं लेकिन जल्द ही वह शाहरुख के साथ पठान की शूटिंग पर रवाना हो जाएंगे.ऐसे में शाहरुख एक अच्छे बॉडीगार्ड की तलाश में हैं जो आर्यन की सुरक्षा कर सके.

#AryanKhan #CruiseDrugsCase #SameerWankhede
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment