Hoonkar with Romana | अबकी बार अफसर पर आर-पार ? | West Bengal row over Chief Secretary
#Hoonkar #RomanaIsarKhan #ABPNews
चक्रवाती तूफान यास के बाद एक समीक्षा बैठक रखी गयी थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममतता बनर्जी को शामिल होना था. लेकिन राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंद्धोपाध्याय देरी से पहुंचे थे. प्रधानमंत्री बैठक में देरी से जाना अल्पन बंधोपाध्याय को भारी पड़ गया था क्योंकि उन्हें तत्काल बंगाल के चीफ सेक्रेट्री के पद से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन अब केंद्र उनके खिलाफ फिलहाल कोई एक्शन नहीं लेगी.
#Hoonkar #RomanaIsarKhan #ABPNews
चक्रवाती तूफान यास के बाद एक समीक्षा बैठक रखी गयी थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममतता बनर्जी को शामिल होना था. लेकिन राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंद्धोपाध्याय देरी से पहुंचे थे. प्रधानमंत्री बैठक में देरी से जाना अल्पन बंधोपाध्याय को भारी पड़ गया था क्योंकि उन्हें तत्काल बंगाल के चीफ सेक्रेट्री के पद से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन अब केंद्र उनके खिलाफ फिलहाल कोई एक्शन नहीं लेगी.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment