Write For Us

Gurugram Accident: Eye-witnesses reveal details

Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
42 Views
Published
महिला, उसी फ्लोर पर रहती है, जिस फ्लोर से सेलिंग गिरनी शुरू हुई
601 में रहती है औऱ 603 में यह हादसा हुआ है... उनका कहना है, हादसे से 15 मिनट पहले मेरी बेटी ने आकर बताया कि कुछ मज़दूर भाग रहे हैं... उनको पता चल चुका था कि यह गिर रहा है। उसके बाद इतनी तेज आवाज आई जैसे बिल्डिंग टूट रही है, मैं बालकनी में आई उसके बाद मेरी फ्रेंड ने बोला कि भागो बिल्डिंग गिर रही है। मैं सीडी के रास्ते भाग के नीचे आई तो देखा सब टूटा हुआ है। कई बार मैंने कंप्लेंट की के अंदर जाकर देखो कि क्या प्रॉब्लम है लेकिन कुछ नहीं हुआ।

---महिला; मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी है क्योंकि उसने यह सब कुछ होते हुए अपनी आंखों से देखा है, वह 9वी क्लास में है, वह रात से बस रोए जा रही है। वह उसी तरफ बाहर पार्क में थी।
(महिला बेटी की हालत और हादसा के बारे में बताते हुए भावक हो गई है।)

---हम कंप्लेंट करते करते थक है कि कोई हमारी हाथ नहीं सुनता है, जिस फ्लोर पर यह कंस्ट्रक्शन चल रहा था वह कंस्ट्रक्शन बिना किसी सपोर्ट के हो रहा था। लोगों की दीवारें टूट रही है, फ्लोर टूट रहे है, बहुत बुरी कंडीशन है। बहुत पुअर क्वालिटी है। बिल्डर का एक आदमी यहां पर मौजूद नहीं है।

-- घर की हालत बहुत बुरी है घर की हर जगह क्रेक है।

-- प्रॉब्लम कंस्ट्रक्शन की है उसके बारे में बहुत बार कंप्लेंट करी जा चुकी है, पहले भी एक टॉवर में बालकनी का कुछ एरिया गिर गया था उसकी भी कंप्लेंट की थी जिसके बाद हमें कहा गया था कि पूरा का पूरा स्ट्रक्चर चेक करवा रहे हैं। स्ट्रक्चर पर उन्होंने साइन करके बोला है कि इसमें कोई इशू नहीं है। जो यहां फंसे हुए हैं वह एक ऑफिसर है अगर उनके लिए कुछ नहीं हो रहा है तो एक आम आदमी के लिए क्या होगा... यहां पर कभी भी कोई भी मर सकता है यह बिल्कुल भी सेफ नहीं है।

--- इतना सब कुछ हुआ और बिल्डर कहां है?
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Show more
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment