Devendra Fadnavis' HUGE allegation against Nawab Malik: 'मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड से खरीदी जमीन'
एनसीबी की विजिलेंस टीम नवाब मलिक द्वारा लगाए गए कथित भ्रष्टाचार वसूली जैसे आरोपों की जांच करने दिल्ली से मुंबई आई है. इस टीम ने सोमवार को मुंबई के लोअर परेल इलाके और क्रूज टर्मिनल पर जाकर जांच की. इस केस से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एनसीबी विजिलेंस टीम के सामने सैम डिसूजा और अन्य लोगों को आज बुलाया जा सकता है. सोमवार को गवाह प्रभाकर सैल से भी पूछताछ की गई.
मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने आज बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है शाहरुख की मैनेजर
मंबई पुलिस की एसआईटी टीम भी कथित भ्रष्टाचार या वसूली के मामले की जांच कर रही है. इस मामले की सबसे अहम कड़ी शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई पुलिस की एसआईटी की टीम ने समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह 11 बजे ददलानी को आना था एसआईटी के सामने लेकिन पूजा दोपहर तक नही आई. एसआईटी के सूत्रों ने ईस बात की पुष्टि की है कि पूजा ने दोपहर बाद मुम्बई पुलिस को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आज आम असमर्थता जताई और समय की मांग की. पूजा आज मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है. एसआईटी के पास उस जगह का सीसीटीवी फुटेज है जहां लेन देन को लेकर बाते कहि गयी थी ऐसे में पूजा ददलानी का बयान अहम है.
एनसीबी की एसआईटी टीम के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकते हैं आर्यन
एनसीबी की एसआईटी टीम आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच कर रही है. एसआईटी के प्रमुख संजय सिंह 3 फाइल लेकर दिल्ली गये है. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि बुखार होने की बात कह कर उन्होंने दो दिन का समय मांगा था. आर्यन के भी आज एसआईटी के सामने पेश होने की संभावना है.
#NawabMalik #DevendraFadnavis #AryanKhan
एनसीबी की विजिलेंस टीम नवाब मलिक द्वारा लगाए गए कथित भ्रष्टाचार वसूली जैसे आरोपों की जांच करने दिल्ली से मुंबई आई है. इस टीम ने सोमवार को मुंबई के लोअर परेल इलाके और क्रूज टर्मिनल पर जाकर जांच की. इस केस से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एनसीबी विजिलेंस टीम के सामने सैम डिसूजा और अन्य लोगों को आज बुलाया जा सकता है. सोमवार को गवाह प्रभाकर सैल से भी पूछताछ की गई.
मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने आज बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है शाहरुख की मैनेजर
मंबई पुलिस की एसआईटी टीम भी कथित भ्रष्टाचार या वसूली के मामले की जांच कर रही है. इस मामले की सबसे अहम कड़ी शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई पुलिस की एसआईटी की टीम ने समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह 11 बजे ददलानी को आना था एसआईटी के सामने लेकिन पूजा दोपहर तक नही आई. एसआईटी के सूत्रों ने ईस बात की पुष्टि की है कि पूजा ने दोपहर बाद मुम्बई पुलिस को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आज आम असमर्थता जताई और समय की मांग की. पूजा आज मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है. एसआईटी के पास उस जगह का सीसीटीवी फुटेज है जहां लेन देन को लेकर बाते कहि गयी थी ऐसे में पूजा ददलानी का बयान अहम है.
एनसीबी की एसआईटी टीम के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकते हैं आर्यन
एनसीबी की एसआईटी टीम आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच कर रही है. एसआईटी के प्रमुख संजय सिंह 3 फाइल लेकर दिल्ली गये है. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि बुखार होने की बात कह कर उन्होंने दो दिन का समय मांगा था. आर्यन के भी आज एसआईटी के सामने पेश होने की संभावना है.
#NawabMalik #DevendraFadnavis #AryanKhan
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment