Write For Us

Nawab Malik's NEW ALLEGATIONS against Sameer Wankhede, Devendra Fadnavis | NCP Vs BJP

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
68 Views
Published
मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए. नवाब मलिक ने अपनी सफाई में एक बार फिर कहा है कि उनके दामाद के घर से कोई गांजा नहीं मिला था.

#NawabMalik #SameerWankhede #DevendraFadnavis #AryanKhan

मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनका अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है. साथ ही अपनी सफाई में एक बार फिर कहा है कि उनके दामाद के घर से कोई गांजा नहीं मिला था, उसका पंचनामा भी है.


नवाब मलिक ने कहा, 'कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ. देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े (NCB अधिकारी) है, पंचनामा मंगा लीजिए. नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है.'


मलिक ने आगे कहा, 'फडणवीस जो मेरे दामाद पर आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरीके से गलत है. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन मैंने किया था यह आरोप मुझ पर लगा था इसलिए मैंने पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था मेरे पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. फडणवीस के नजदीक है समीर वानखेड़े. दिवाली के बाद बम फोड़ने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. फडणवीस सरकार के 1 साल पूरे होने पर मैंने बयान दिया था कि कौन नकली फडणवीस मुंबई में घूम रहा था.'

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मलिक का आरोप है कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है. इसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया. फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, इसके सबूत मीडिया को दूंगा.


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'नवाब मालिक के आरोप हास्यास्पद है. रिवर एंथम के लिए जो टीम आई थी, उस क्रिएटिव टीम के एक सदस्य ने फोटो खिंचाई. 4 साल पहले का फोटो है. उस व्यक्ति का मेरे साथ भी फोटो है. जानबूझकर मेरी पत्नी के साथ का फोटो ट्वीट किया है. अगर किसी के साथ फोटो खिंचाने से वो ड्रग माफिया होता है तो जिसका दामाद ड्रग के साथ पकड़ा गया वो क्या है उसकी पार्टी क्या है? खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. अभी उन्होंने दिवाली से पहले लवंगी बम (छोटा पटाखा) लगाया है, दिवाली के बाद मैं बम फोडुंगा.'


इससे पहले नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 'महाराष्ट्र में ड्रग का पूरा खेल कहीं न कहीं देवेंद्र जी के आशीर्वाद से चल रहा था और चल रहा है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. आखिर इस शहर में देवेंद्र जी का ड्रग के धंधे में क्या कनेक्शन है.'


फडणवीस पर नवाब मलिक के बड़े आरोप

फडणवीस के संरक्षण में ड्रग्स का धंधा चल रहा था
पेडलर जयदीप राणा से फडणवीस के संबंध
जयदीप ने अमृता फडणवीस के गाने में फाइनेंस किया
ड्रग्स पेडलर को बचाने के लिए वानखेडे की नियुक्ति
ड्रग्स पेडलर से बीजेपी के कई नेताओं के संबंध
बीजेपी ने मेरे परिवार को निशाना बनाया
मेरे दामाद को गलत तरीके से फंसाया गया
सुप्रीम कोर्ट चेयरमैन की राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे

Nawab Malik VS Sameer Wankhede: विवादों में घिरे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार को दिल्ली में अनुसूचित जाति आयोग पहुंचे. जहां समीर वानखेड़े ने अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन को कई दस्तावेज भी सौंपें. इन दस्तावेजों के आधार पर समीर वानखेड़े ने SC कमीशन के चेयरमैन को बताया कि वे धर्म से हिंदू और जाति से महार हैं और महार जाति अनुसूचित जाति के तहत आती है, ऐसे में उनके ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.


समीर वानखेड़े ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन विजय सांपला समेत अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों से मुलाकात कर जानकारी दी कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद हैं. समीर वानखेड़े ने कहा कि वो महार जाति से आते हैं ऐसे में यह कहना कि वह हिंदू नहीं है और अनुसूचित जाति में नहीं आते हैं, यह पूरी तरह से गलत है.


1995 और 2008 का जाति सर्टिफिकेट सौंपा


इस बैठक के दौरान समीर वानखेड़े ने SC कमीशन को अपना 1995 में जारी किया गया जाति का सर्टिफिकेट भी दिया और बताने की कोशिश की कि उनकी जाति 1995 में जारी किए गए उस सर्टिफिकेट में भी महार ही लिखी है और यह सर्टिफिकेट उनके नौकरी में आने से करीब 10 साल पहले जारी हुआ था. समीर वानखेड़े ने इसके बाद साल 2008 में जारी किए गए एक और जाति प्रमाण पत्र को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सामने रखा और बताया कि 13 साल बाद जब एक बार फिर से जाति प्रमाण पत्र निकलवाया गया, तो उसमें उनकी वही जाती लिखी थी जो 1995 के सर्टिफिकेट में थी, जो यह साफ करता है कि वो महार जाति से आते हैं और हिंदू हैं.


वानखेड़े ने पहली शादी का सर्टिफिकेट भी दिया
मामले में इन दस्तावेजों का सत्यापन होना बाकी
फिलहाल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने समीर वानखेड़े की ओर से दिए गए इन दस्तावेजों के सत्यापन के लिए महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेट्री को निर्देश दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों के मुताबिक, फिलहाल शुरुआती तौर पर जो दस्तावेज समीर वानखेड़े ने दिए हैं वो उनकी दलीलों के पक्ष में है, लेकिन अभी इस मामले में इन दस्तावेजों का सत्यापन होना बाकी है. सत्यापन होने के बाद ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अपना अंतिम फैसला करेगा.
Category
Asia
Tags
nawab malik press conference, nawab malik, nawab malik on ncb
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment