कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत में महामारी संकट एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है. पिछले दिन से 12 फीसदी ज्यादा कोरोना केस आए हैं. आज गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 41,965 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.
#Coronavirus #CoronavirusIndiaUpdate #COVID19
भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं. केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई.
#Coronavirus #CoronavirusIndiaUpdate #COVID19
भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं. केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment