The cases of Coronavirus have increased once again. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए और 318 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 12,616 मामले और 134 मौतें शामिल हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 24,602 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
दुनिया को खतरनाक कोरोना वायरस महामारी की गिरफ्त में रहते हुए डेढ साल से ज्यादा समय हो गया है, इस बीच खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे मरीजों के कैंसर का इलाज प्रभावित हुआ. शोधकर्ताओं ने बताया दुनिया भर में कैंसर के सात मरीजों में से एक कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान संभावित जीवन रक्षक ऑपरेशन से चूक गया. ब्रिटेन में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 61 देशों में 446 अस्पतालों से डेटा इकट्ठा किया. उन्होंने 15 प्रकार के 20,000 कैंसर मामलों का विश्लेषण कर नतीजा निकाला.
#Coronavirus #India #ABPNews
भारत में पिछले 24 घंटों में 24,602 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
दुनिया को खतरनाक कोरोना वायरस महामारी की गिरफ्त में रहते हुए डेढ साल से ज्यादा समय हो गया है, इस बीच खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे मरीजों के कैंसर का इलाज प्रभावित हुआ. शोधकर्ताओं ने बताया दुनिया भर में कैंसर के सात मरीजों में से एक कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान संभावित जीवन रक्षक ऑपरेशन से चूक गया. ब्रिटेन में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने 61 देशों में 446 अस्पतालों से डेटा इकट्ठा किया. उन्होंने 15 प्रकार के 20,000 कैंसर मामलों का विश्लेषण कर नतीजा निकाला.
#Coronavirus #India #ABPNews
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment