Write For Us

Coronavirus India Update: 16 percent INCREASE in new COVID cases

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
56 Views
Published
#CoronavirusIndiaUpdate #COVID19 #India

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 246 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को देश में 15 हजार 823 मामले दर्ज हुए थे और 226 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. आज आए कोरोना केस कल के मुकाबले 16% ज्यादा हैं. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 19 हजार 808 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 6 हजार 586 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 435 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में कोरोना के 11,079 मामले सामने आए, 123 हुई मौत
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई. इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है.

कल लगी वैक्सीन की 35 लाख से ज्यादा डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 35 लाख 66 हजार 347 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोरोना नमूनों की जांच की गई. इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment