रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2021) का आयोजन किया जा रहा है. अयोध्या आज लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाएगी. 12 लाख दीप जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर 9 लाख दीये तो 3 लाख दीये अयोध्या के मठ-मंदिरों में जलाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे.
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी है. योगी ने कहा, "आस्था व आनंद की अलौकिक अभिव्यक्ति ’अयोध्या दीपोत्सव’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइए, लोक-मंगल एवं लोक-रंजन के भाव को साकार करते हुए सहयोग के दीये में सहकार की बाती को प्रज्वलित कर सम्पूर्ण धरा को प्रेम-प्रकाश से प्रकाशवान करें."
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी है. योगी ने कहा, "आस्था व आनंद की अलौकिक अभिव्यक्ति ’अयोध्या दीपोत्सव’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइए, लोक-मंगल एवं लोक-रंजन के भाव को साकार करते हुए सहयोग के दीये में सहकार की बाती को प्रज्वलित कर सम्पूर्ण धरा को प्रेम-प्रकाश से प्रकाशवान करें."
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment