सीआईएससीई के 12वीं कक्षा के नतीजे रविवार को जारी किए गए. इनमें गुरुग्राम के रहने वाले जुड़वां बच्चे, अनंदिता (Anandita Misra) और आदित्य मिश्रा (Aditya Misra), ने पहला और दूसरा रैंक हासिल किया. अनंदिता की ऑल इंडिया रैंक 1 रही और आदित्य की रैंक 2 रही. सेल्फ स्टडी से बहन के 99.75% और भाई के 99.5% अंक आए. दसवीं में भी दोनों ने टॉप किया था. बच्चों की सफलता पर माता-पिता का कहना है कि इनकी मेहनत रंग लाई, हमें दोबारा प्राउड फील कराया.
बता दें कि, ISC बोर्ड ने आज 12वीं के नतीजे घोषित किए. कुल 18 छात्रों ने 99.75 % अंकों के साथ रैंक 1 हासिल की. एबीपी न्यूज ने ऑल इंडिया टॉपर अनंदिता से बात की. अनंदिता मिश्रा ने बताया कि हमेशा ऐसा सोचती थी कि ऐसा होगा. अब बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि इंग्लिश में 1 मार्क्स कट गए क्योंकि उसमें लिखना बहुत रहता है. उन्होंने 12वीं में पीसीएम स्ट्रीम के साथ इकोनॉमिक्स लिया था. वो आगे बताती हैं कि पढ़ाई करती थी, लेकिन ब्रेक के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी, वो रिलीफ देता था
बता दें कि, ISC बोर्ड ने आज 12वीं के नतीजे घोषित किए. कुल 18 छात्रों ने 99.75 % अंकों के साथ रैंक 1 हासिल की. एबीपी न्यूज ने ऑल इंडिया टॉपर अनंदिता से बात की. अनंदिता मिश्रा ने बताया कि हमेशा ऐसा सोचती थी कि ऐसा होगा. अब बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि इंग्लिश में 1 मार्क्स कट गए क्योंकि उसमें लिखना बहुत रहता है. उन्होंने 12वीं में पीसीएम स्ट्रीम के साथ इकोनॉमिक्स लिया था. वो आगे बताती हैं कि पढ़ाई करती थी, लेकिन ब्रेक के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी, वो रिलीफ देता था
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment