Write For Us

Bulldozer in Action : शाहीन बाग में बहुत जल्द हो सकती है MCD की कार्रवाई | Matrabhumi

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
44 Views
Published
दिल्ली के जहांगीरपुरी में नॉर्थ एमसीडी की तरफ से अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन के बाद से दिल्ली के दक्षिणी एमसीडी और पूर्वी एमसीडी पर भी अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चर्चा है. दोनों ही नगर निगम की तरफ से अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि इस वक्त दक्षिणी दिल्ली में शाहीन बाग चर्चा का विषय बना हुआ है. इस चर्चा की वजह है दक्षिणी दिल्ली मेयर मुकेश सूर्यान का वो बयान जिसमें वह दक्षिणी दिल्ली के उन इलाकों के नाम बता रहे हैं जिसको नगर निगम की ओर से चिन्हित किया गया है. ये सब वो इलाके हैं जहां अतिक्रमण अभियान के तहत एमसीडी कार्रवाई करेगी. 2 दिन पहले मेयर मुकेश सूर्यान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया था कि, "निगम हमेशा दिल्ली को साफ सुथरा रखने के लिए कार्य करता है. नगर निगम की तरफ से जेसीबी चलती रहती है, एक की जरूरत पड़ेगी तो एक चलाएंगे और 10 की जरूरत पड़ेगी तो 10 चलवाएंगे. पुलिस से सहयोग मांगा है जैसे ही क्लीयरेंस मिलेगा कार्रवाई शुरू हो जाएगी. जिन इलाकों को हमने चिन्हित किया है उसमें ओखला, शाहीनबाग़, मदनपुर खादर श्रीनिवासपुरी, संगम विहार, जसोला ओखला सब्जी मंडी जैसी जगहों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भी कई जगह अपना कब्जा जमा रखा है. हम सरकारी जमीन खाली करवा के जनता को समर्पित करने का काम करेंगे."
Category
Asia
Tags
shaheen bagh bulldozer, shaheen bagh, delhi bulldozer in shahin bagh
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment