Write For Us

Delhi News | शाहीन बाग में Bulldozer अलर्ट! | BJP नेता की मौत हत्या या खुदकुशी? | Matrabhumi

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
26 Views
Published
#ShaheenBagh #Bulldozer #Matribhoomi

शाहीन बाग में बुलडोजर अलर्ट!
4 बजे , BJP नेता की मौत हत्या या खुदकुशी?
बांदा की बेटियों की गुहार सुनेगी सरकार?
4.30 बजे, दिल्ली में जहांगीरपुरी के बाद शाहीनबाग में भी नगर निगम अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. नगर निगम की कार्रवाई के डर से शाहीन बाग के दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे पड़े सामान को खुद ही हटा लिया है. इसके साथ ही अधिक सामान को वह रिक्शों पर ले जा रहे हैं और उन्हें डर है कि नगर निगम की कभी भी कार्रवाई कर सकता है.

शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि जिस तरह से खबरें आ रही हैं कि नगर निगम जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग में भी कार्रवाई कर सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए वह खुद ही सामान हटा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यांक ने ओखला, विष्णु गार्डन, सरिता विहार, जैतपुर, मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण का सर्वे किया था.

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल श्वेता सिंह का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला है. फिलहाल मौत की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह के पति दीपक सिंह गौर से कुछ समय से अनबन चल रही थी. वह इस घटना के बाद से नदारद हैं. उनका फोन भी बंद आ रहा है. आपको बता दें कि उनके पति दीपक सिंह भी बीजेपी नेता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment