पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले abp न्यूज़ ने राज्य की नब्ज समझने के लिए शिखर सम्मेलन का मंच सजाया है. इस मच पर पंजाब के बड़े बड़े दिग्गज नेता जुट रहे हैं. शिखर सम्मेलन के मंच के आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने जमकर कांग्रेस और अकाली दल पर हमला बोला. मान ने कहा कि कांग्रेस ने अलीबाबा को बदल दिया लेकिन 40 चोर तो अभी भी वही हैं.
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर भगवंत मान ने कहा, ''चाहे किसानों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या कोई भी मुद्दा हो सवला यही होता है कि पंजाब में सीएम का चेहरा कौन होगा. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बाकी दो पार्टियों ने चेहरे का एलान कर दिया है ? चन्नी तो सिर्फ मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस का चेहरा कौन है ? हम भी चेहरे का एलान करेंगे लेकिन हमारे लिए CM का मतलब चीफ मिनिस्टर नहीं कॉमन मैन है.''
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर भगवंत मान ने कहा, ''चाहे किसानों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या कोई भी मुद्दा हो सवला यही होता है कि पंजाब में सीएम का चेहरा कौन होगा. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बाकी दो पार्टियों ने चेहरे का एलान कर दिया है ? चन्नी तो सिर्फ मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस का चेहरा कौन है ? हम भी चेहरे का एलान करेंगे लेकिन हमारे लिए CM का मतलब चीफ मिनिस्टर नहीं कॉमन मैन है.''
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment