Write For Us

Are Coronavirus cases REALLY DECREASING in Mumbai?

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
50 Views
Published
एक ओर देश और राज्य में कोरोना के मामलों में भारी उछाल दर्ज की गई है, वहीं इस सब के बीच मुंबई वालों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. लगातार तीसरे दिन भी मुंबई में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के कुल 11,647 नए मामले सामने आए और दो लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना के कुल 19474 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद मामलों में भारी कमी दर्ज की गई और सोमवार को कोरोना के 13638 मामले सामने आए.

राज्य में केसों में आई बढ़त
मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बढ़त दर्ज की गई. राज्य में दो दिन गिरावट के बाद मंगलवार को 34 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र में कल 34,424 नए केस सामने आए, जबकि सोमवार को गिरावट के साथ 33,470 नए केस सामने आए थे. रविवार की बात करें तो राज्य में बढ़त के साथ 44,388 नए संक्रमित पाए गए थे. राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की बात करें तो अभी 2,21,477 लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं.

देश में कोरोना केसों में आई भारी उछाल
पूरे देश की बात करें तो इस आज कोरोना के केसों में भारी उछाल दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए हैं जबकि 442 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 60,406 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है. वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं. इस महामारी से देश में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 655 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment