संविधान की शपथ with Romana | क्या बंगाल चुनाव में अब हिंदू-मुस्लिम का खेला होबे? | WB Elections
देश की अनेक सेकुलर पार्टियों और मुसलमानों के अलग-अलग समूहों की तरफ से ये आरोप लगाए जाते रहे हैं कि ओवैसी बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव मैदान में जाते हैं. ओवैसी पर आरोप लग रहा है कि उनके चुनावी मैदान में होने से वोटों को ध्रुवीकरण बढ़ता है और जिसके नतीजे में बीजेपी को फायदा होता है. यूपी से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज भी इस तरह का बयान दे चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा. बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है.’’ उन्होंने कहा, ''दीदी कहती हैं कि सारे मुसलमान एक हो जाओ. सब टीएमसी को वोट दो, लेकिन अब मुसलमान ही आपसे दूर हो गए हैं.''
देश की अनेक सेकुलर पार्टियों और मुसलमानों के अलग-अलग समूहों की तरफ से ये आरोप लगाए जाते रहे हैं कि ओवैसी बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव मैदान में जाते हैं. ओवैसी पर आरोप लग रहा है कि उनके चुनावी मैदान में होने से वोटों को ध्रुवीकरण बढ़ता है और जिसके नतीजे में बीजेपी को फायदा होता है. यूपी से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज भी इस तरह का बयान दे चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा. बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है.’’ उन्होंने कहा, ''दीदी कहती हैं कि सारे मुसलमान एक हो जाओ. सब टीएमसी को वोट दो, लेकिन अब मुसलमान ही आपसे दूर हो गए हैं.''
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment