पिछले कुछ दिनों से ओवैसी अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों में मुस्लिम वोटरों को गोलबंद करने के अभियान में लगे हुए हैं...40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़कर ओवैसी गुजरात के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत करने की फिराक में हैं...और उन्हें अच्छी तरह पता है कि बिना मुस्लिम वोट के उनकी पतंग उड़ान नहीं भर सकती...यही वजह है कि ओवैसी मुस्लिम वोट पर दावा ठोकने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर ज़ोरदार निशाना साध रहे हैं...उन्हें मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं...सुनिए किस तरह ओवैसी ने गुजरात में छोटा रिचार्ज कहकर केजरीवाल का मज़ाक उड़ाया
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment