Write For Us

Yogi Adityanath's FULL SPEECH in Shamli, says 'शिमला पहले ही बनना चाहता है'

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
33 Views
Published
उत्तर प्रदेश में दावों-वादों और आरोपों के दौर के बीच सीएम योगी ने शामली में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने 80-20 के अपने बयान का मतलब भी समझाया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 100 फीसदी लोगों को पहली डोज वहीं 72 फीसदी युवाओं को दूसरी डोज लग चुकी है. इन दोनों को जोड़कर एवरेज करें तो ये करीब 80 फीसदी से ज्यादा होता है. मैंने यही कहा था न कि चुनाव 80 और 20 का होगा. ये चुनाव उन लोगों के खिलाफ है जो वैक्सीन को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे थे. वैक्सीन के चलते ही कोरोना की तीसरी लहर पर लगाम लगी है.

सीएम योगी ने कहा कि याद रखना कि 10 फरवरी को जब आप मतदान करेंगे तो बीजेपी के पक्ष में करना. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया. वे पेशेवर, दंगाई, माफियां जो सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों के ऊपर अत्याचार करते थे. जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो वही अपराधी गले में तख्ती लटकाके जान की भीग मांगते हुए थानों की चौखट में जा रहे थे.

सीएम योगी ने कहा कि यह काम सपा और बसपा के समय क्यों नहीं हो पाया था. इसका कारण साफ था कि उनकी नियत साफ़ नहीं थी. एक तरफ़ वे आपकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे. नौज़वानों के भविष्य के साथ तो उन्होंने इतना खिलवाड़ किया था कि उसे नौकरी नहीं मिलती थी. योगी ये भी बोले कि अगर नौकरी निकलती भी थी तो सैफई खानदान, चाचा, भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे. फिर हर भर्ती विवादित होती थी.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment