पंजाब विधानसभा चुनाव के चंद महीने बचे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर आज यानी शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मोहाली पहुंचे. यहां उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से मुलाकात की. बता दें कि अस्थायी शिक्षक, नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर पिछले 165 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टंकी पर चढ़े शिक्षकों को नीचे उतरने के लिए कहा. वहीं, एक शिक्षक से मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि नीचे आ जाओ, नहीं तो मैं धरना पर बैठ जाऊंगा. सीएम केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा, "हमारी दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है. वहां के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग दी जाती है. मैं उम्मीद करता हूं कि आज पंजाब सरकार आप लोगों को टीवी के माध्यम से देख रही होगी और वो आज आप लोगों की समस्या का समाधान कर देगी. अगर राज्य सरकार समाधान नहीं निकालती है, तो हमलोग मिलकर चुनाव में उनको हराएंगे."
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टंकी पर चढ़े शिक्षकों को नीचे उतरने के लिए कहा. वहीं, एक शिक्षक से मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि नीचे आ जाओ, नहीं तो मैं धरना पर बैठ जाऊंगा. सीएम केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा, "हमारी दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है. वहां के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग दी जाती है. मैं उम्मीद करता हूं कि आज पंजाब सरकार आप लोगों को टीवी के माध्यम से देख रही होगी और वो आज आप लोगों की समस्या का समाधान कर देगी. अगर राज्य सरकार समाधान नहीं निकालती है, तो हमलोग मिलकर चुनाव में उनको हराएंगे."
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment