Write For Us

What did women say about PM Modi transferring Rs 1000 crores?

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
69 Views
Published
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं. इस बीच प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी जी जान से लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी दौरे पर प्रयागराज में हैं. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने 16 लाख महिलाओं को कैश स्कीम की सौगात दी है. पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं. इससे करीब 16 लाख महिलाएं लाभांवित होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं मुखातिब हो रहे हैं. इसके अलावा वो आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से गंगा युमना और सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज ये धरती मातृ शक्ति की साक्षी बनी है. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को मेरा प्रणाम है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार खूब प्रयास कर रही है. महिलाओं के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है.

???? Watch ABP News Live 24/7: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment