केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. यहां वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. आरा के जगदीशपुर में अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग जंगलराज को नहीं भूल सकते. आईए जानते हैं कि अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें...
अमित शाह ने कहा कि हेलीकॉप्टर से मैंने देखा कि यहां से पांच-पांच किलोमीटर तक लोगों के हाथ में तिरंगा है. उन्होंने जगदीशपुर की धरती को युगपुरुषों की धरती बताया. संबोधन के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल पर भी हमला किया. शाह ने जनता से पूछा कि आपको याद नहीं क्या कि आरजेडी के दौर में बिहार में क्या होता था.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
अमित शाह ने कहा कि हेलीकॉप्टर से मैंने देखा कि यहां से पांच-पांच किलोमीटर तक लोगों के हाथ में तिरंगा है. उन्होंने जगदीशपुर की धरती को युगपुरुषों की धरती बताया. संबोधन के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल पर भी हमला किया. शाह ने जनता से पूछा कि आपको याद नहीं क्या कि आरजेडी के दौर में बिहार में क्या होता था.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment