Watch the video to know the results of Uttar Pradesh Elections 2022 Survey. Here is the public reaction. UP Elections Survey: Will Akhilesh get benefits in fighting from 'safe seat'? 42% people say YES
यूं तो 10 मार्च को साफ हो जाएगा कि कौन यूपी की सत्ता पर काबिज होगा लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज लगातार सी वोटर के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद है ताकि जनता का मूड भांपा जा सके. जनता के बीच जाकर हम यह मालूम करने की कोशिश करते हैं कि चुनाव से पहले जो जो हो रहा है, उस पर जनता क्या सोचती है. इसी दौरान जब हमने लोगों से पूछा कि सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर अखिलेश को फायदा होगा या नुकसान तो लोगों ने हैरतअंगेज जवाब दिए. करीब 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अखिलेश यादव को फायदा होगा. जबकि 40 प्रतिशत ने इसका जवाब ना में दिया. 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है.
यूं तो 10 मार्च को साफ हो जाएगा कि कौन यूपी की सत्ता पर काबिज होगा लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज लगातार सी वोटर के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद है ताकि जनता का मूड भांपा जा सके. जनता के बीच जाकर हम यह मालूम करने की कोशिश करते हैं कि चुनाव से पहले जो जो हो रहा है, उस पर जनता क्या सोचती है. इसी दौरान जब हमने लोगों से पूछा कि सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर अखिलेश को फायदा होगा या नुकसान तो लोगों ने हैरतअंगेज जवाब दिए. करीब 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अखिलेश यादव को फायदा होगा. जबकि 40 प्रतिशत ने इसका जवाब ना में दिया. 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment