Former BJP ministers Swami Prasad Maurya and Dharam Singh Saini along with other MLAs, on Friday, formally joined the Samajwadi Party along with their supporters.
Maurya accused the BJP of coming to power in 2017 by duping backward castes. He said that the BJP had projected Keshav Maurya as chief minister, but then brought 'someone else from Gorakhpur like a Skylab'.
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav, while welcoming the leaders into his party, said that the BJP was robbing the poor to give benefit to the rich.
Taking a dig at deputy Chief Minister Keshav Maurya, he said, "Now that these leaders have come here, I wonder what will happen to those who are made to sit on stools."
बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी तथा पार्टी के पांच अन्य विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इन सभी ने योगी सरकार पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया हैं.
योगी पर अखिलेश का निशाना
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ''ये (सीएम योगी) 80 और 20 की बात कर रहे हैं, 80 तो सपा के साथ खड़े ही थे जिन्होंने मंच और मैदान को देखा होगा 20 प्रतिशत वाले भी उनके खिलाफ हो गए होंगे. जो तीन चौथाई की बात कर रहे थे सच्चाई ये है वो तीन चार की बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ''तमाम वो लोग जिन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है, सभी विधायकों का मैं स्वागत करता हूं, हमारे बाबा सीएम क्रिकेट खेलना नहीं जानते हैं, बीजेपी का विकेट एक के बाद एक गिर रहा है. अभी कैच छूट गया है.'' पूर्व सीएम ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है.
Maurya accused the BJP of coming to power in 2017 by duping backward castes. He said that the BJP had projected Keshav Maurya as chief minister, but then brought 'someone else from Gorakhpur like a Skylab'.
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav, while welcoming the leaders into his party, said that the BJP was robbing the poor to give benefit to the rich.
Taking a dig at deputy Chief Minister Keshav Maurya, he said, "Now that these leaders have come here, I wonder what will happen to those who are made to sit on stools."
बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी तथा पार्टी के पांच अन्य विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इन सभी ने योगी सरकार पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया हैं.
योगी पर अखिलेश का निशाना
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ''ये (सीएम योगी) 80 और 20 की बात कर रहे हैं, 80 तो सपा के साथ खड़े ही थे जिन्होंने मंच और मैदान को देखा होगा 20 प्रतिशत वाले भी उनके खिलाफ हो गए होंगे. जो तीन चौथाई की बात कर रहे थे सच्चाई ये है वो तीन चार की बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ''तमाम वो लोग जिन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है, सभी विधायकों का मैं स्वागत करता हूं, हमारे बाबा सीएम क्रिकेट खेलना नहीं जानते हैं, बीजेपी का विकेट एक के बाद एक गिर रहा है. अभी कैच छूट गया है.'' पूर्व सीएम ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है.
- Category
- Asia
- Tags
- Akhilesh Yadav, Elections, Jp Nadda
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment