एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया. ओवैसी ने कहा, “हिजाब और बुर्का पहनना हमारा फंडामेंटल राइट (मौलिक अधिकार) है. मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, उसमें किसी के बाप को झांकने की जरूरत नहीं है. तुम अपने घर की फिक्र करो, हमारी चिंता न करें. दाढ़ी मेरी, टोपी मेरी, बुर्का मेरा, तुम्हें क्या?” ओवैसी ने कहा, "हिम्मत और हौसला क्या होती है अगर आपको देखना है तो कर्नाटक की उन हिजाबी लड़कियों को देखें, जो दुश्मन के सामने नारे-तकबीर की सदाएं बुलंद कर रही हैं. जो बैलट पर नही बुलेट पर यकीन रखते है और जिन्होंने गांधी को मारा उस मानसिकता के लोगों ने मुझ पर गोलियां चलाई."
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment