Write For Us

UP Elections 2022: अखिलेश यादव ने कसा तंज | Hindi News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
40 Views
Published
योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान ने रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने सपा की सदस्यता ली. इस अवसर पर उनके कई साथियों ने भी सपा की सदस्यता ली. इसमें बीजेपी और बसपा के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी शामिल थे. इसके साथ ही प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से अपना दल के विधायक आरके वर्मा ने भी सपा की सदस्यता ली.

सपा में शामिल होने के बाद में दारा सिंह चौहान ने कहा कि दलितों-पिछड़ों ने बीजेपी की सरकार बनवाई. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दलितों-पिछड़ों के हितों की ही अनदेखी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में जब बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के साछ छेड़छाड़ की गई तो उन्होंने सरकार और बीजेपी को छोड़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा कि जानवरों की गिनती तो हो रही है, लेकिन पिछड़ों की गिनती नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बदलने पर देश और दुनिया के लोगों की निगाहें लगी हुई हैं.

अखिलेश यादव ने आदित्यनाथ पर क्या आरोप लगाए
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने के 3 महीने के भीतर जातिय जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दलितों-पिछड़ों को उनकी जनसंख्या के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिया जाएगा.

सपा में दारा सिंह चौहान का स्वागत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है, जिसमें आप लोग सहयोग कर रहे हैं. हम सब साथ हैं, बीजेपी की जमानत जब्त करा देंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ और दिल्ली के झगड़े में बीजेपी के लोग एक दूसरे के इंजन के पहिए खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी को गोरखपुर भेज दिया है. हम सब उनकी पक्की विदाई कर देंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने लगातार झूठ का सहारा लिया. उनसे निगेटिव,विभाजनकारी, नफरत फैलाने वाली और लोगों को तोड़ने की राजनीति कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अच्छी पालिटिक्स, पॉजिटिव पालिटिक्स और विकास की राजनीति करेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार के साढ़े 4 साल 'सबका साथ, सबका विकास' की बात करते रहे और 80 बनाम 20 फीसदी की लड़ाई की बात कर रहे हैं. बीजेपी के टिकट वितरण में सामाजिक न्याय का दावा करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल यब बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों में उन्होंने कितना सामाजिक न्याय किया है.
झूठे सर्वे में जो भी दिखाएं..लेकिन सच्चाई हम जानते हैं.
Category
Asia
Tags
Akhilesh Yadav, Elections, Jp Nadda
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment