गोवा में आज बीजेपी की सरकार का भव्य शपथ ग्रहण होेने वाला है. राजधानी पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सुबह 11 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी हो चुकी है. शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. गोवा राज्य जरूर छोटा है, लेकिन राजनीतिक तौर पर बीजेपी किसी भी राज्य को छोटा नहीं समझती और उसकी अहमियत को पहचानती है. इसलिए छोटे से राज्य में भी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सभी बड़े दिग्गज पहंचने वाले है. आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम है. यहां तक कि समारोह में एहतियातन काले मास्क या काले कपड़े पहने लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment